Showing posts with label Friendship Day Quotes in Hindi. Show all posts
Showing posts with label Friendship Day Quotes in Hindi. Show all posts

23 July 2021

Friendship day 2021 - friendship day kab hai ?

Friendship day 2021

हैल्लो  फ्रैंड्स , आज के इस ब्लॉग पोस्ट  में आप सभी का स्वागत है। आज के इस आर्टिकल से आप जानेंगे की Friendship day 2021 में कब और किस तारीख को है । friendship date बारे में जानने से पहले मै  आपको  बताना चाहूंगा  की  friendship day क्या है और यह क्यों मनाया जाता है 


तो बने रहिये हमारे इस आर्टिकल में और इस आर्टिकल में मै आपको happy friendship day images भी उपलब्ध कराऊंगा जिसे आप अपने बेस्ट फ्रेंड्स  को  फेसबुक , व्हाट्सप्प , इंस्टाग्राम और कई अलग - अलग सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर भेज सकते है  और आसानी से  डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

Friendship day 2021 - friendship day kab hai.
Friendship day 2021 - friendship day kab hai.



Friendship day kab hai 2021 Me ? ( friendship date )

विश्व के कई देशो में फ्रेंडशिप डे  30 जुलाई को मनाया जाता है लेकिन हमारे भारत और आस-पास के कई पडोसी देशो में फ्रेंडशिप डे  अगस्त महीने के पहले रविवार  को  मनाया जाता है। Friendship day एक अंतरराष्ट्रीय अवकाश है जिसमें लोग दोस्ती की खुशियां मनाते हैं।


प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी  हमारे भारत देश सहित दक्षिण एशिया के देशो में Friendship day 2021 में 1 अगस्त दिन , रविवार को मनाया जायेगा।  आप सभी को हमारे वेबसाइट की तरफ से एडवांस में happy friendship day 2021 ।  


Friendship day 2021 - friendship day kab hai.
 Friendship day 2021 - friendship day kab hai.


Friendship day क्या है ?

फ्रेंडशिप डे जिसे हिंदी में '‘मित्रता दिवस” कहा जाता है। मित्र, सखा, दोस्त, फ्रेड, चाहे किसी भी नाम से पुकारो, दोस्त की कोई एक परिभाषा हो ही नहीं सकती। हमें तन्हाई का कोई साथी चाहिए, खुशियों का कोई राजदार चाहिए और गलती पर प्यार से डांटने-फटकराने वाला चाहिए। 

यदि यह सब खूबी किसी एक व्यक्ति में मिले तो निःसन्देह ही वह आपका दोस्त होगा, मित्र होगा। वही दोस्त, जिसके रिश्ते में कोई स्वार्थ या छल-कपट नहीं बल्कि आपके हित, आपके विकास, आपकी खुशियों के लिये जिसमें सदैव एक तड़फ एवं आत्मीयता रहेगी।


Friendship day सभी मित्रों के लिए विशेष होता है। प्यार, भाईचारे के इस दिन में सभी मित्र एकजुट होकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं।दोस्तों इस दिन का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि हर साल संडे के दिन ही फ्रेंडशिप डे को मनाया जाता है, तो ऐसे में सभी उम्र के लोग अपने मित्रों के साथ मिलकर इस Fun Day को और अधिक खास बना देते हैं । 

असल में आम दिनों के मुकाबले यह दिन दर्शाता है कि “आपके लिए आपके मित्र आपकी जिंदगी में क्या अहमियत रखते हैं” 

Friendship day 2021 - friendship day kab hai.
 Friendship day 2021 - friendship day kab hai.


Friendship day क्यों मनाया जाता है ?

Friendship Day हम इसलिए मनाते है क्यूंकि इस दिन हम अपने दोस्तों को ये एहसास दिलाते है की उनका कितना ज्यादा महत्व है हमारे जीवन में. इस त्यौहार के माध्यम से प्यार, अपनापन और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया जाता है अपने दोस्तों के साथ. वहीँ इस दिन को ख़ास तोर से दोस्तों और दोस्ती को न्योछावर किया जाता है.

इसलिए यह Friendship Day काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है हमारे और हमारे दोस्तों के लिए. वहीँ इससे दोस्ती में अपनापन आता है और साथ में दोस्तों का साथ भी मजबूत होता है. वहीँ इस दिन हमें अपने अच्छे पलों को याद कर गिले सिक्वे को दूर करना चाहिए. क्यूंकि दोस्ती से अच्छा रिश्ता पूरी दुनिया में और कुछ भी नहीं होता है.

Share: